मंगलवार, 9 मार्च 2010

सौ रुपये का एक नोट


एक दिन
तुम्हें देखा था
चुपचाप अपना
काम करते
लगन से ..


और बहुत अच्छा लगा था.


तुम्हारी छोटी-छोटी बातों से
निश्छल चुहलबाज़ियों से
एक अनबूझा
नाता जुड़ गया था.


फिर एक दिन
तुमने पूछा था -
मुझे अपना रास्ता
चुनना है ..
या तो हवा का झोंका
बन कर
खुले आसमान में
उड़ना है,
या फिर
दरख़्त बन कर
तेज़ हवाओं से
जूझना है.
मुझे पता है आप
ये नहीं बताएंगी
कि क्या करना है,
पर मुझे आपसे सुनना है 
कि आपको क्या लगता है ?
हवा से बातें करना
और हवा के साथ बहना,
इन दोनों के
मायने हैं क्या ?
मेरे लिए ज़रूरी है जानना 
कि मुझे रास आएगा 
कौनसा रास्ता ?


जवाब तो मुझे भी नहीं था पता,
और तुमने ये प्रश्न पूछा भी नहीं था.
मुझे क्या आता था तुम्हें समझाना ?
बस मुझे तुम पर था इतना भरोसा
और मन था कहता ..
पच्छिमी और पुरबिया हवाओं का
लेखा-जोखा रखना
बहुतों को आता होगा,
पर तुम्हें जो ईश्वर ने हुनर है दिया,
वही तुम्हारी तदबीर और तक़दीर बनेगा.


मन जो कहता था कह दिया, 
और तुमने भी समझ लिया.
अपनी खूबी पर भरोसा किया,
और अपना फैसला खुद किया. 
पंछी को सबसे अच्छी तरह
आता है उड़ना
और तुमको था पसंद हमेशा,
अपनी आवाज़ से
बाज़ीगर का खेल रचाना,
बातें करना,
सबको हंसाना.


फिर एक दिन ऐसा भी आया
मेहनत के बल पर तुमने
अपना छोटा-सा मक़ाम बनाया.


.. अच्छा लगता है जब
काम में बेहद मसरूफ़
तुम्हारे पास वक़्त ही नहीं होता
किसी और बात के लिए.
तुम्हारी ज़िद है बस..
दिन रात
सीखना और.. सीखना.


.. अच्छा लगता है.


और फिर एक दिन तुम्हें
सामने खड़ा पाया.
क्या दूं और क्या कहूँ तुमसे
कुछ भी समझ ना आया.
इतने में तुमने हाथ में
एक सौ का नोट थमाया
और बस इतना बताया ..
नए काम की पहली तनख्वाह से
आपके लिए ..
आपके लिए और भैय्या - भाभी के लिए ..
आशीर्वाद दीजिये.


इतना सब करना 
तुम्हें याद रहा !
और तो किसी ने कभी
ऐसा नहीं किया !
तुमने ये सब कैसे सोचा ?


सबको नहीं आता,
स्नेह और आशीष का
मान रखना.
तुम सदा ऐसे ही रहना.
मन जो माने वही करना.  
मेहनत सतत करते रहना.
और सीधी राह चलना. 


सोच कर जाने क्या
तुमने ऐसा किया ..
तुम्हारी भावना ने बाला
मंदिर के आले में दिया.


जब जब मन को
लगेगी ठेस,
जब जब स्वाभिमान पर
होगी चोट,


बहुत काम आएगा
सौ रुपये का एक नोट.






noopubole.blogspot.com

सोमवार, 8 मार्च 2010

सुनो


चलते रहो.


टूटी-फूटी सड़क,
धूल  भरी पगडंडी,
एक-एक कर
पार करते रहो.


एक ना एक दिन
वो रास्ता भी आयेगा,
जहां हर तरफ़ होगी
हरियाली
और फूल ही फूल.

सोमवार, 1 मार्च 2010

हर कोशिश तेरी इबादत हो

मुबारक हो साहबजादे !
मुबारक हो !!
रोशन रहे
आपकी दुनिया
दुआओं के  नूर से !
हर काम में बरक़त हो !
पूरी हर नेक हसरत हो !
जिस भी मक़ाम से
गुजरें आप,
रौनक ही रौनक हो !

साल दर साल
सबने मनाई
सालगिरह आपकी.
इस बार अकेले
साथ अपने
जश्न मनाने की
घड़ी आई.

निकल पड़ो घर से
अकेले,
और चल पड़ो,
जिस तरफ़
सुबह बुलाती हो ..
धूप मुस्कुराती हो.

ये वक़्त है
नयी सोच का,
नयी सोच पर 
अमल करने का.
सूरज की हर किरण
मिट्टी में सोये बीज को
जगाती है.
मंदिर की घंटियाँ
याद दिलाती हैं ..
ये समय है प्रार्थना का,
अपने जीवन से संवाद का.
काम पर अपने-अपने,
निकल पड़ा है हर सपना.
तुम भी मेहनत के 
बल-बूते पर
सच करो
अपना सपना.

साथ कोई हो ना हो, 
तुम तो अपने साथ हो !
अपने साथ हो लो.

चाक कुम्हार का
घूमता रहता है ..
और समय गढ़ता है.
अनुभव की सान पर चढ़ा कर
अपनी समझ पैनी करो.

वो देखो,
एक बच्चा अधनंगा
सड़कों पर पला,
कड़ी मेहनत से
दो वक़्त की रोटी कमाता है.
ना कोई उसे पुचकारता दुलारता है.
ना कोई गोद में बिठाता है.
फिर भी बेशरम ऐसे हंसता-बोलता है,
अपनी धुन में दिन-रात डोलता है,
किस्मत ने जैसे,
बचा के
सबकी नज़र से,
सौंप दी हो उसे
पारसमणि -
और छांव
कल्पवृक्ष की.

क्या इसने
शिव को
विषपान करते देखा था ?
जो सारे आंसू पी गया ?
या इसने 
सीखा था मीरा से
विष को अमृत जान पीना
और ईश्वर के भरोसे जीना ?  

ज़रा रुको !
इस उधेड़बुन में
उस बच्चे को
पीछे मत छोड़ आना.
उसे पास बुलाना,
दोस्त बनाना,
और उसकी कच्ची हंसी
निष्पाप दृष्टि से जानना ..
कि जब दो जून की रोटी का
ठिकाना नहीं,
सर पर छत नहीं,
पाँव में चप्पल नहीं,
आगे-पीछे कुछ भी नहीं ..
तब
कहीं पड़े मिले कंचे भी
कुबेर के ख़ज़ाने से कम नहीं !
दो मीठे बोल जो बोल दे
वो भगवान से कम नहीं !
फटी-पुरानी चादर और दरी
उड़न खटोले से कम नहीं !
और चूल्हे पर सिकी रोटी
अलादीन के चिराग से कम नहीं !
क्योंकि जीवन की हर संभावना
भरपेट खाने से जुड़ी है.

क्या सोचते हो ?
क्या हमारा भी कोई फ़र्ज़ बनता है ?

आज शाम जब अपने साथ बैठो,
यादों और इरादों के पन्ने पलटो,
तो जितना मिला है
उतने का शुक्रगुज़ार होना.
रोज़ के हिसाब-किताब में
कुछ समय, सोच और पैसे
उस बच्चे के लिए भी रखना.

इस बार सालगिरह पर अपनी
अकेले हो तो क्या हुआ ?

जो अकेला है,
उसके साथ हो लेना.







  
संभावना 

मन की मिट्टी को
सूखने मत देना .
बंजर भूमि पर
कुछ नहीं उगता .

सींचते रहना
मन की मिट्टी को
धीरे - धीरे 
आंसुओं से,
ओस की बूँद जैसे
पावन विश्वास से .

आँख जब नम होगी,
किसी के मन की
पीड़ा समझेगी ,
तब ही 
भावुक मन की
उर्वर भूमी से  
फूटेगा अंकुर.

अंततः
फूल 
खिलें ना खिलें,
बड़ा होगा
नन्हा पौधा,
फूल खिलने की
संभावना लिए .