मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

आज, अचानक . . अभी !




आज, अचानक . .  अभी ! 
मन हुआ कुछ गाने का !
मेज़ पर तबला बजाने का !
आज, अचानक . .  अभी !

आज सुबह अख़बार में, एक अच्छी ख़बर पढ़ी !
एक अच्छी ख़बर से, सेरों उम्मीद बढ़ी !


आज, अचानक . .  अभी ! 
मन हुआ कुछ गाने का !
मेज़ पर तबला बजाने का !
आज, अचानक . .  अभी !

दूर देस से भाई का , फ़ोन आया अभी !
बात कर के हुआ ज्ञात, कि घर पर ठीक हैं सभी !

आज, अचानक . .  अभी ! 
मन हुआ कुछ गाने का !
मेज़ पर तबला बजाने का !
आज, अचानक . .  अभी !

गुलाब के पौधे पर आज ,सुबह खिली एक कली !
फूल - पत्तियों से क्यारी , हुई है हरी - भरी !

आज, अचानक . .  अभी ! 
मन हुआ कुछ गाने का !
मेज़ पर तबला बजाने का !
आज, अचानक . .  अभी !

बड़े दिनों बाद पड़ोसन के , चेहरे पर देखी हँसी !
अरसे बाद उसकी देहली पर , मोहक अल्पना सजी !

आज, अचानक . .  अभी ! 
मन हुआ कुछ गाने का !
मेज़ पर तबला बजाने का !
आज, अचानक . .  अभी !

आज भोजन में दाल उड़द की ,बड़ी स्वादिष्ट बनी !
साथ में थी मिस्सी रोटी , और थी गुड़ की डली !

आज, अचानक . .  अभी ! 
मन हुआ कुछ गाने का !
मेज़ पर तबला बजाने का !
आज, अचानक . .  अभी !

बच्चों के साथ सुबह - सुबह , जम के फुटबॉल खेली !
दोस्तों ने मुझे छका कर , देखो शर्त जीत ली !

आज, अचानक . .  अभी ! 
मन हुआ कुछ गाने का !
मेज़ पर तबला बजाने का !
आज, अचानक . .  अभी !

बहुत दिनों पहले खोयी , एक पुरानी सीडी मिल गयी !
शब्दकोष के पन्नों में मिली , पिताजी की लिखी चिट्ठी !

आज, अचानक . .  अभी ! 
मन हुआ कुछ गाने का !
मेज़ पर तबला बजाने का !
आज, अचानक . .  अभी !